सरकारी मोबाइल फोन बंद रखने वाले पांच थाना प्रभारियों से कटिहार के प्रभारी एसपी शिवदीप लांडे ने स्पष्टीकरण मांगा है। 24 घंटे के अंदर समुचित कारण नहीं बताए जाने पर इन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।
दरअसल, मंगलवार को प्रभारी एसपी ने मोबाइल पर थाना प्रभारियों की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान जिले के कोढ़ा, कुर्सेला, बरारी, बारसोई व बलरामपुर के थाना प्रभारी मोबाइल पर उपलब्ध नहीं हुए। इस लापरवाही को लेकर एसपी ने संबंधित 24 घंटे के अंदर सभी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि समुचित जवाब नहीं दिए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया जाएगा। जिले के बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मोबाइल पर उपलब्ध नहीं हुए। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा करने की जानकारी एसपी ने दी है। उन्होंने मनिहारी के थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही। सोमवार को क्षेत्र में छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी अन्य कार्यो में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गिट्टी, बालू का कारोबार अवैध तरीके से हो रहा है। इसके बावजूद क्षेत्र की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि महज कुछ दिनों के प्रभार में जब वे क्षेत्र में इतने बड़े मामलों का खुलासा कर सकते हैं तो फिर क्षेत्र की पुलिस को मामले की जानकारी क्यों नहीं हुई।
उल्लेख हो कि जिले की एसपी किम के अवकाश पर जाने के बाद अररिया के एसपी को जिले का प्रभार दिया गया है। वे 17 अगस्त तक यहां प्रभार में रहेंगे।