रक्षा बंधन के मौके पर गुरूवार को भागलपुर के कैंप एवं सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को महिलाएं राखी बांधेगी। रक्षा बंधन को लेकर जेल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। कैंप जेल में महिलाओं के बैठने के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था की गई है। मुलाकाती के समय दोनों जेलों में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक राखी बांधने की व्यवस्था रहेगी। कैंप जेल अधीक्षक ई. जितेंद्र कुमार ने बताया कि राखी बांधने के लिए आने वाली महिलाओं का स्वागत किया जाएगा। सेंट्रल जेल में बंद करीब 69 महिला बंदी जेल में बंद अपने भैया बंदी को राखी बांधेगी। जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि जेल की सुरक्षा नियमों के तहत रक्षा बंधन मनाया जाएगा।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980