बिहार में आय से अधिक धन अर्जित करने वालों पर निगरानी का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को निगरानी के विशेष कोर्ट ने कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सोने लाल हेम्ब्रम की संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया है। विधायक को एक माह के भीतर नोटिस का जबाव देना है कि क्यों न उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाए। उनपर आय से अधिक 22 लाख 81 हजार 229 रुपये अधिक अर्जित करने का आरोप है। निगरानी के अधिवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। मामले की सुनवाई निगरानी कोर्ट (टू )के न्यायाधीश रमेश चन्द्र मिश्रा कर रहे हैं।
सोनेलाल हेम्ब्रम पर आरोप है कि उन्होंने एक्साइज विभाग में अधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए लाखों की अवैध संपत्ति अर्जित की है। दरअसल 27 अप्रैल 1997 को आयकर विभाग ने उनके यहां छापेमारी की थी। जिसमें उनकी संपत्ति का आकलन करीब 2 करोड़ 67 लाख 92 हजार रुपये आंकी गई थी। बाद में यह मामला निगरानी को सौंप दिया गया। निगरानी ने पाया कि वर्ष 1972 से 1997 के बीच इन्होंने करीब 25 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित की है। निगरानी में उनके खिलाफ मामला चलता रहा। 13 अप्रैल को विशेष न्यायालय अधिनियम 2009 के तहत संपत्ति जब्त करने के लिए निगरानी द्वारा अर्जी दी गई ।