आधे देश और बिहार के साथ साथ नवगछिया में भी मंगलवार को बिजली बाधित रही। जिसकी वजह से लोगों के काफी महत्वपूर्ण कार्य बाधित हुए। इस दौरान नवगछिया में मंगलवार को दोपहर से लेकर देर रात तक बिजली गुल रही। पुरे शहर में जेनरेटर का शोर बढ़ गया था। इस दिन बिजली आने की संभावना नहीं रहने पर भी लगभग साढ़े दस बजे पावर आने पर लोगो को राहत मिली।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980