सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी टीम में झारखंड के धनबाद
स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस यानी भारतीय खनिज विद्यापीठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही रचना नंदन को लगभग 56 लाख रुपये के सालाना पैकज पर चयन किया है। रचना नंदन आईएसएम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। आईएसएम के लगभग 86 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब संस्थान के किसी छात्र को इतने अच्छे वेतन पर नौकरी का ऑफर दिया गया है।
रचना मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं लेकिन उनके पिता असम के नौगांव के पास हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैकानिकल इंजीनियर हैं और सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रचना ने 12वीं तक की शिक्षा असम में ही केंद्रीय विद्यालय के जागी रोड ब्रांच में की है।
आईआईटी में दाखिला नहीं
12वीं के बाद रचना ने आईआईटी जेईई की प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था लेकिन इस परीक्षा में 5064 रैंक आने के कारण उन्हें किसी भी आईआईटी संस्थान में दाखिला नहीं मिला था। अंत में रचना ने धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया था। फिलहाल वो अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है।
फेसबुक ने रचना को ऑन कैंपस बोर्ड में चुना। फेसबुक के अधिकारी आईएसएम कैंपस पहुंचे और उन्होंने कंप्यूटर साइंस के सभी छात्रों की परीक्षा ली थी। फेसबुक ने ये परीक्षा आईएसएम धनबाद, एमएनआईटी जयपुर, एनआईटी दुर्गापुर, बीआईटी मेसरा, ट्रिपल आईटी हैदराबाद सहित देशभर के कई अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में आयोजित की थी।

रचना मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं लेकिन उनके पिता असम के नौगांव के पास हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैकानिकल इंजीनियर हैं और सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। रचना ने 12वीं तक की शिक्षा असम में ही केंद्रीय विद्यालय के जागी रोड ब्रांच में की है।
आईआईटी में दाखिला नहीं
12वीं के बाद रचना ने आईआईटी जेईई की प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था लेकिन इस परीक्षा में 5064 रैंक आने के कारण उन्हें किसी भी आईआईटी संस्थान में दाखिला नहीं मिला था। अंत में रचना ने धनबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया था। फिलहाल वो अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है।
फेसबुक ने रचना को ऑन कैंपस बोर्ड में चुना। फेसबुक के अधिकारी आईएसएम कैंपस पहुंचे और उन्होंने कंप्यूटर साइंस के सभी छात्रों की परीक्षा ली थी। फेसबुक ने ये परीक्षा आईएसएम धनबाद, एमएनआईटी जयपुर, एनआईटी दुर्गापुर, बीआईटी मेसरा, ट्रिपल आईटी हैदराबाद सहित देशभर के कई अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में आयोजित की थी।
इस परीक्षा के पहले चरण में ऑनलाइन कोडिंग से जुड़े सवाल किए गए थे। इस चरण में चार छात्रों का चयन अगले राउंड यानी इंटरव्यू राउंड के लिए किया गया था। इंटरव्यू के लिए चुने गए सभी प्रतियोगितों को दिल्ली बुलाया गया था, जिसमें इन सभी संस्थानों से चुने गए 11 छात्रों बुलाया गया था और चार इंटरव्यू राउंड के बाद उनमें से रचना को जॉब ऑफर किया गया।
घबराहट और विश्वास
रचना अपनी नियुक्ती के बाद अगले साल कैलिफोर्निया में फेसबुक टीम को ज्वाईन करेगी। रचना के अनुसार, ''इंटरव्यू के अंतिम राउंड में मुझसे काफी कठिन सवाल पूछे गए थे जिनके बारे में मुझे बिल्कुल पता नहीं था, तब मुझे लगा कि शायद ये मुझसे नहीं होगा लेकिन जब साक्षात्कार लेने वालों ने मुझे ये सवाल अच्छे से समझाया तो नर्वस होने के बावजूद मैं उसे दो-तीन तरह से सुलझाने में सफल रही।''
रचना की नियुक्ति कैलिफोर्निया में होगी जिसको लेकर वो काफी उत्साहित भी है और घबरायी हुई भी । लेकिन उन्हें विश्वास है वहां पहुंचने तक वो बिलकुल तैयार हो जाएंगी।
फेसबुक से मिलने वाले वेतन के बारे में रचना का कहना है कि फेसबुक हमेशा से अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देता है और उन्हें भी अच्छा ऑफर मिला है और वो काफी खुश हैं। रचना के मुताबिक फेसबुक से करार होने के कारण वो नहीं बता सकती हैं कि उन्हें कितनी सैलरी दी जाएगी लेकिन ये राशि लगभग 56 लाख रुपये सालाना है। फेसबुक में 60 लाख रुपए की सालाना नौकरी हासिल करने के बाद सुर्खियों में आई धनबाद की रचना नंदन का कहना है कि ये वेतन बहुत ज्यादा नहीं है।
घबराहट और विश्वास
रचना अपनी नियुक्ती के बाद अगले साल कैलिफोर्निया में फेसबुक टीम को ज्वाईन करेगी। रचना के अनुसार, ''इंटरव्यू के अंतिम राउंड में मुझसे काफी कठिन सवाल पूछे गए थे जिनके बारे में मुझे बिल्कुल पता नहीं था, तब मुझे लगा कि शायद ये मुझसे नहीं होगा लेकिन जब साक्षात्कार लेने वालों ने मुझे ये सवाल अच्छे से समझाया तो नर्वस होने के बावजूद मैं उसे दो-तीन तरह से सुलझाने में सफल रही।''
रचना की नियुक्ति कैलिफोर्निया में होगी जिसको लेकर वो काफी उत्साहित भी है और घबरायी हुई भी । लेकिन उन्हें विश्वास है वहां पहुंचने तक वो बिलकुल तैयार हो जाएंगी।
फेसबुक से मिलने वाले वेतन के बारे में रचना का कहना है कि फेसबुक हमेशा से अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देता है और उन्हें भी अच्छा ऑफर मिला है और वो काफी खुश हैं। रचना के मुताबिक फेसबुक से करार होने के कारण वो नहीं बता सकती हैं कि उन्हें कितनी सैलरी दी जाएगी लेकिन ये राशि लगभग 56 लाख रुपये सालाना है। फेसबुक में 60 लाख रुपए की सालाना नौकरी हासिल करने के बाद सुर्खियों में आई धनबाद की रचना नंदन का कहना है कि ये वेतन बहुत ज्यादा नहीं है।
एक सवाल के जवाब में रचना ने कहा, “ये जो पैकेज है वो भारतीय रुपए में है, जबकि मेरी नौकरी अमरीका के कैलीफॉर्निया में होगी। वहां टैक्स भी ज्यादा होता है और खर्च भी ज्यादा है। इसलिए उस लिहाज से बहुत ज्यादा नहीं है। दूसरे वो इतना पैसा दे रहे हैं तो मुझसे काम भी ज्यादा कराएंगे।”
दुसरे जवाब में रचना ने कहा, “अभी तो मुझे ऑफर मिला है। लेकिन आगे मेरे काम पर निर्भर करता है और कंपनी की शर्तों पर भी। यदि मुझे अच्छा लगा तो ठीक, अन्यथा वापस आ जाऊंगी।”
युवाओं को सलाह
आईएसएम के लगभग 86 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब संस्थान के किसी छात्र को इतने अच्छे वेतन पर नौकरी का ऑफर दिया गया है।
बीबीसी हिंदी की पाठक खुशबू कुमारी ने रचना से जानना चाहा कि फेसबुक जॉइन करने के बाद वो वहां क्या बदलाव करेंगी। इस पर उन्होंने कहा, “सबसे पहला बदलाव तो ये कि जो हम चैटिंग करते हैं, वो बाकी वेबसाइटों से धीमी है। उसे तेज करना होगा। दूसरा सारे यूजर डिसलाइक बटन इस्तेमाल कर पाएं। इसके अलावा निजी जानकारी को सुरक्षित करना और इसे सुविधाजनक बनाना भी इसमें शामिल है। इसे भारतीय भाषाओं में मुहैया कराने का काम भी करेंगे।”
इस तरह के बहुत से सवालों के जवाब बीबीसी हिंदी ऑन चैटिंग में रचना ने दिए और इस दौरान उन पर बधाइयों की भी खूब बारिश हुई।
ललित नेगी के सवाल के जवाब में रचना ने कहा, “युवाओं को यही सलाह देना चाहूंगी कि यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो सबसे अहम बात है कि आपको खूब मेहनत करनी होगी। भले ही आप बहुत अच्छे कॉलेज से नहीं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन आप अपनी मेहनत में कमी मत कीजिए और अपने लक्ष्य पर आंखें गड़ाए रखिए।”
दुसरे जवाब में रचना ने कहा, “अभी तो मुझे ऑफर मिला है। लेकिन आगे मेरे काम पर निर्भर करता है और कंपनी की शर्तों पर भी। यदि मुझे अच्छा लगा तो ठीक, अन्यथा वापस आ जाऊंगी।”
युवाओं को सलाह
आईएसएम के लगभग 86 साल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब संस्थान के किसी छात्र को इतने अच्छे वेतन पर नौकरी का ऑफर दिया गया है।
बीबीसी हिंदी की पाठक खुशबू कुमारी ने रचना से जानना चाहा कि फेसबुक जॉइन करने के बाद वो वहां क्या बदलाव करेंगी। इस पर उन्होंने कहा, “सबसे पहला बदलाव तो ये कि जो हम चैटिंग करते हैं, वो बाकी वेबसाइटों से धीमी है। उसे तेज करना होगा। दूसरा सारे यूजर डिसलाइक बटन इस्तेमाल कर पाएं। इसके अलावा निजी जानकारी को सुरक्षित करना और इसे सुविधाजनक बनाना भी इसमें शामिल है। इसे भारतीय भाषाओं में मुहैया कराने का काम भी करेंगे।”
इस तरह के बहुत से सवालों के जवाब बीबीसी हिंदी ऑन चैटिंग में रचना ने दिए और इस दौरान उन पर बधाइयों की भी खूब बारिश हुई।
ललित नेगी के सवाल के जवाब में रचना ने कहा, “युवाओं को यही सलाह देना चाहूंगी कि यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो सबसे अहम बात है कि आपको खूब मेहनत करनी होगी। भले ही आप बहुत अच्छे कॉलेज से नहीं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन आप अपनी मेहनत में कमी मत कीजिए और अपने लक्ष्य पर आंखें गड़ाए रखिए।”