भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने जिले में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक को दिया है। इस कार्य में पुलिस का भी सहयोग लेने को कहा गया है।
यह निर्णय सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में आयुक्त के अलावा जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित कुमार जैन, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव विनोद कंठ, जिला परिवहन पदाधिकारी शिवशंकर मिश्र, बस एसोसिएशन के एनके सिंह लाल आदि थे।