नवगछिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रजनीश रंजन की अदालत ने शनिवार को एक सजा सुनाई है। जिसके तहत वर्ष 2002 में रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के कटरिया ओवरब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में दोषी चालक कटिहार जिला के कोढा निवासी अंबिका ठाकुर को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा दी है। जानकारी के अनुसार इस मामले में अंबिका ठाकुर को 304 ए में एक वर्ष, 279 में छह माह और 337 में भी छह माह की सजा दी गयी है। सभी सजा साथ-साथ चलेंगी। सरकार की ओर से इस मामले में अभियोजन संचालन सहायक अभियोजन पदाधिकारी रामबदन कुमार ठाकुर ने किया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980