ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब होगा गांव की गलियों का विकास

शहर की गलियों के बाद अब मुख्यमंत्री ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत गांव की गलियों का विकास होगा तथा नालियों का पक्कीकरण किया जाएगा। इसके लिए धन की कमी नहीं होगी। कार्य को धरातल पर उतारने के पहले जिला स्तर पर सभी मुखियों की बैठक होगी।

यह निर्देश पंचायती राज विभाग के सहायक निदेशक ने सभी उप विकास आयुक्तों को दिया है। उधर, पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त गजानन मिश्र ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व मुखियों को पत्र लिखकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

सरकार ने कहा है कि राज्य के गांवों व टोलों के गलियों एवं नालियों के पक्कीकरण तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के उद्देश्य से सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोदय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रावधान किया गया है कि राज्य के ग्राम पंचायतों द्वारा बीआरजीएफ के कर्णांकित राशि के अधीन जितनी राशि की योजना गांवों के गलियों एवं नालियों के पक्कीकरण तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए ली जाएंगी, ठीक उतनी ही राशि वैसी ही अतिरिक्त योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने निर्देश दिया है कि ग्रामोदय योजना को ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर ढंग से उतारने के लिए सभी मुखियों की बैठक जिला स्तर पर बुलाई जाए।

सरकार की मंशा है कि गांवों के विकास के लिए बीआरजीएफ के तहत कार्य होते ही हैं। इसके अलावा ग्राम सभा की सहमति से उस ग्राम पंचायत के लिए कर्णांकित राशि के अनुरूप गांव की गलियों एवं नालियों के पक्कीकरण तथा आंगनबाड़ी की योजनाओं का चयन करें।