नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक चौक के समीप शनिवार को एक मैक्सी दुर्घटना ग्रस्त होने से जहां मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीँ लगभग बीस लोग घायल हो गए । सभी घायलों को खरीक पीएचसी में भारती कराया गया। जहां से पांच घायलों को बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई। जिसमें मैक्सी का एक चक्का भी टूट गया। जिससे नारायणपुर मनोहरपुर जा रही मैक्सी पलट गयी। इसके फलस्वरूप लत्तीपाकर निवासी मो० अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में मैक्सी पर सवार लगभग बीस लोग भी घायल हो गए। जिन्हें खरीक पीएचसी में भर्ती कराया गया ।