
सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में तेलंगाना, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे सबसे ऊपर होंगे। वहीं चुनावों में पार्टी का बुरा प्रदर्शन भी एजेंडे में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में जरूरी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से प्रभावित आम आदमी को राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आह्वान किया जाएगा।
कांग्रेस की यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब कोयला ब्लॉक के आवंटन पर प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर हैं।