
सचिन के सांसद पद की शपथ लेने से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि सचिन क्रिकेट के मैदान की ही तरह राज्यसभा में भी बढि़या प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सचिन के लिए राज्यसभा नई जगह होगी लेकिन मुझे पूरा विश्वास है वह वहां भी बेहतरीन काम करेंगे। उन्होंने राज्यसभा का सांसद बनने के लिए सचिन को शुभकामनाएं भी दीं। सचिन सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता गृहण करेंगे।
लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्राप्त धौनी ऊधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वहां उन्होंने जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक और जवानों से मुलाकात की। धौनी से मिलने के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चे भी पहुंचे। उन्होंने बच्चों को ऑटोग्राफ दिए और उन्हें सफल क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया।
धौनी ने उत्तरी कमान प्रमुख से क्रिकेट के साथ-साथ रविवार को राजौरी-पुंछ के अपने दौरे के अनुभवों को साझा किया। धौनी जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए लेह व विश्व के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन के आधार शिविर भी जाएंगे और दुर्गम परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा कर रहे जवानों से मिलेंगे।