विश्व प्रसिद्द श्रावणी मेला के एक जुलाई से प्रारंभ होने को लेकर भागलपुर जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और पारा कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी गई है। वहीं नौ अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों की संख्या बढ़ाकर 13 कर दी गई है। पहली बार बासुकीनाथ धाम जाने वाले कावरियां पथ फुलवरिया के समीप और भागलपुर स्थित बरारी घाट पर एक-एक अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही बिना अनुज्ञप्ति के खाद्य सामग्रियों की बिक्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
तीन पारियों में रहेंगे चिकित्सक :
श्रावणी मेला में लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में एलोपैथ के अलावा आयुष, होमियोपैथिक, दंत और युनानी चिकित्सक भी कावरियों का इलाज करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. उदय शंकर चौधरी के अनुसार चिकित्सक एवं पारा कर्मचारियों की छुट्टी रद कर दी गई है। जो चिकित्सक एवं पाराकर्मी योगदान नहीं करेंगे उन्हें निलंबित या वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी ताकि बीमार मरीज को स्वास्थ्य केंद्र या मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जा सके।
कहां-कहां लगाएं जाएंगे शिविर :
नई सीढ़ी घाट, जहाज घाट, महिला अस्पताल, मारवाड़ी युवा मंच, कृष्णगढ़, आसियाचक नारदपुल, रामपुर कमराय, घांघी बेलारी, गायत्री मंदिर कच्ची सड़क, तेघड़ा पाल कच्ची सड़क, नोनसरपुल, एके गोपालन, अजगैबीनाथ मंदिर (सुलतानगंज), बरारी सीढ़ी घाट (भागलपुर) और फुलवरिया (जगदीशपुर) में अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाएं जाएंगे।
नोडल पदाधिकारी नियुक्त :
जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डॉ. सतीश चंद्र दास को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जो श्रावणी मेला के दौरान लगाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों के तीनों पालियों में चिकित्सकों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह, विशेष हैजा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंहा और डॉ. असीम कुमार दास को पर्यवेक्षक बनाया गया है। यह सभी चिकित्सा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
खाद्य पदार्थो की होगी जांच :
श्रावणी मेला में सड़े-गले तथा बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किए खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस पर नजर रखने की खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह और जितेंद्र प्रसाद को जिम्मेवारी दी गई है। यह अधिकारी मेला समाप्त होने तक दुकानों में बिकने वाली सामग्रियों की जांच करेंगे।