ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज तीन और लोग मैदान में

अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को तीन और लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही देश के इस शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। इनमें से आठ व्यक्तियों की उम्मीदवारी के आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
जिन लोगों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें दिल्ली के निरंकारी कालोनी के गिनीज ऋषि शामिल हैं, जिन्होंने अपने शरीर पर सैकड़ों देशों के झंडे सहित विभिन्न किस्म के टैटू बनवा रखे है। 72 वर्षीय ऋषि पिछले दिनों दिल्ली में एमसीडी का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इनके अलावा कर्नाटक के शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली ताल्लुक के रहने वाले टीडीआर हरिशचन्द्र गौड़ा और मुंबई के मुलुंड पश्चिम के संजय सावजी देशपांडे ने भी नामांकन दाखिल किया है।
टीडीआर हरिशचन्द्र गौड़ा के नामांकन पत्र के साथ पंद्रह हजार रुपये की राशि जमा नहीं की गई है, जबकि बाकी दो लोगों ने यह राशि जमा की है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ उस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में उम्मीदवार के नाम से संबद्ध प्रविष्टि की एक प्रमाणित प्रति लगानी होती है, जहां उम्मीदवार मतदाता के रूप में पंजीकृत है। इसके अलावा उम्मीदवार को जमानत राशि के तौर पर पंद्रह हजार रुपये जमा कराने होते हैं।