ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति को सौंपा त्यागपत्र

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय बीएड कॉपी टेंपरिंग मामले में आखिरकार परीक्षा नियंत्रक पर गाज गिर ही गई। उनकी जगह पर डॉ. राजीव रंजन पोद्दार को नया परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। इधर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जांच में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं पहुंचे व जांच प्रभावित करने का आरोप न लगे इसलिए उन्होंने कुलपति डॉ.विमल कुमार को अपना इस्तीफा भेज दिया, जिसे कुलपति ने स्वीकार कर लिया। कुलपति से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह उनका विशेषाधिकार है और उन्होंने इसका प्रयोग किया। साथ ही मीडिया भी इस विषय को तूल दे रही थी। जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के हटने के कयास शनिवार से ही लगाए जा रहे थे। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व यह मामला लीक हुआ था कि बीएड की कॉपी में टेंपरिंग की गई है। छात्र छात्र संघ के लोगों का कहना है कि कथित रूप से जिसकी कॉपी में टेंपरिंग की गई है वो पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामाशीष पूर्वे का रिश्तेदार है। इस मामले को लेकर छात्र संघों ने काफी रोष व्यक्त किया था। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने टेंपरिंग व सीसीडीसी द्वारा धमकी देने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर सोमवार को दिन भर विश्वविद्यालय में चर्चा होती रही।