पीरपैंती विधायक अमन पासवान की चप्पल सोमवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसीयू के समीप से चोरी चली गई। चप्पल नहीं मिलने पर विधायक सहित अन्य कर्मचारी भी परेशान हो गए। आखिरकार जब चप्पल नहीं मिली तो चिकित्सकों के लिए आईसीयू में रखी चप्पल विधायक को पहनना पड़ा। वे सोमवार को आईसीयू में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। जब आईसीयू से बाहर निकले तो उनकी चप्पल गायब थी। आए दिन मरीजों के परिजनों के चप्पल या जूते चोरी होते रहते हैं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980