ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'सीडी वाले बाबा' स्वामी नित्यानंद को मिली जमानत

रेप के आरोपों का सामना कर रहे स्वामी नित्यानंद को जमानत मिल गई है। पुलिस हिरासत से कर्नाटक की रामनगरम कोर्ट में पहुंचे स्वामी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने उन्हें जमानत दे दी।स्वामी नित्यानंद ने रामनगरम में एक अदालत में बुधवार को सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।रेप समेत कई आपराधिक आरोपों को पहले से ही झेल रहे और 2010 में गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर चल रहे नित्यानंद ने तब एक नई समस्या खड़ी कर दी थी, जब पुलिस ने उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ उनके आश्रम में मीडियाकर्मियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से यह पता नहीं चल रहा था कि नित्यानंद कहा था।

2010 में टीवी चैनलों ने एक तमिल ऐक्ट्रेस के साथ नित्यानंद के आपत्तिजनक दशा में होने का एक विडियो प्रसारित किया था, जिसके 2 माह बाद अप्रैल, 2010 में हिमाचल प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था।