नवगछिया का विजय घाट स्थित पीपा पुल मंगलवार की दोपहर ध्वस्त हो गया जिससे अनुमंडल की तीन पंचायत का फिलहाल जिला से संपर्क भी भंग हो गया। इस पीपा पुल के क्षतिग्रस्त से ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा पंचायतों सहित सीमावर्ती मधेपुरा जिला के चौसा, फुलौत आलमनगर, पूर्णिया जिला के लालगंज, मोहनपुर, रुपौली, अरजपुर सहित दर्जनों गांव का सड़क संपर्क पूर्णत: बाधित हो गया।
पिछले एक सप्ताह से कोसी नदी में पानी की वृद्धि होने से पीपा पुल के संपर्क पथ पर खतरा मंडराने लगा था। लोग जान हथैली पर रखकर पानी में ही घुसकर पार हो रहे हैं। हॉलाकि नाव की व्यवस्था मौके पर है । सैकड़ों महिलाएं व पुरूष रस्ते में फंस गए हैं।वहीँ अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार कहते है पीपा पुल पर और पीपा जोड़कर आवागमन को सामान्य बनाया जाएगा ।