तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा कराए जा रहे बीसीए सेमेस्टर वन की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न देख छात्रों ने परीक्षा का बायकॉट कर दिया। इस वजह से घंटे भर तक अफरतफरी बनी रही। परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजीव रंजन पोद्दार व डीएसडब्लू डॉ.ज्योतिन्द्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। छात्रों का कहना था कि प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं। इस बात को परीक्षा नियंत्रक ने भी कबूला। बाद में तीन प्रश्नों को जोड़कर इसका निदान निकाला गया। तब जाकर छात्र शांत हुए। सभी छात्रों ने एक सुर से कहा कि प्रश्न बनाने में जिस प्रकार की लगनशीलता दिखाई जाती है उसी प्रकार पढ़ाई में भी विवि प्रशासन सिरियस हो। विवि के अधिकारियों ने भी माना कि बीसीए की पढ़ाई में कोताही बरती गई है। एक अधिकारी के कहा कि शिक्षकों को वेतन ही इतना कम दिया जा रहा है कि वे पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस विषय में कुलपति डॉ.विमल कुमार ने बताया कि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मंगलवार को जो कुछ भी हुआ है उसकी विस्तृत जानकारी ली जाएगी व इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके भी निर्देश दिए जाएंगे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980