ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कंफर्म ई-टिकट पर यात्री बदलने की मिली सुविधा

रेलवे में ई-टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंफर्म ई-टिकट पर यदि यात्री को खुद नहीं जाना हो तो वे आपात स्थिति में अपना नाम हटवाकर परिजन का नाम जुड़वा सकेंगे। एक टिकट पर एक ही नाम परिवर्तन होगा, उसके लिए भी स्टेशन पर जाकर परिवार का ग्रुप फोटो दिखाना होगा। अपने घर, कार्यालय में बैठकर रोजाना हजारों यात्री ई-टिकट बनवाते हैं। टिकट कंफर्म न होने पर रुपये यात्री के एकाउंट में पहंुच जाते हैं और टिकट रद माना जाता है। यदि ई-टिकट पर एक ही परिवार के कुछ सदस्य यात्रा कर रहे हैं। इसमें से एक की जगह दूसरे का कार्यक्रम बन गया है तो कंफर्म टिकट पर नाम परिवर्तन करने की सुविधा है। इसके लिए यात्री को आरक्षण कार्यालय जाना होगा और एक प्रार्थना पत्र के साथ कंफर्म टिकट का प्रिंट देना होगा और परिवार को ग्रुप फोटो दिखाना होगा। इसके बाद आरक्षण लिपिक नाम परिवर्तित कर देगा। ये नियम भाई, बहन, माता, पिता, बेटा, बेटी पर ही लागू होंगे अन्य किसी दूसरे रिश्तेदार पर नहीं। नाम परिवर्तन करने से पहले रेलकर्मी बाकायदा आइडी प्रूफ देखेगा।