
इस मौके पर जिला भाकपा माले जिला सचिव का. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मक्का किसानों के प्रति नीतीश सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया के खिलाफ व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आगाह किया कि धरनार्थी किसानों की मांग पर तुरंत विचार कर समाधान नहीं किया गया तो पूरा जिला मक्का किसानों द्वारा जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव का. राजाराम सिंह की रिहाई की मांग सरकार से की है। धरना की अध्यक्षता का. अविनाश पासवान ने की। किसानों के समस्या का मांग पत्र जिलाधिकारी को एक्टू जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन, किसान महासभा के जिला सचिव अविनाश पासवान के नेतृत्व में सौंपा गया। धरना में सैंकड़ों की संख्या में किसान शामिल थे।