
गौरतलब है कि एक महीने तक लापता रहने के बाद विधायक रूमी नाथ ने शनिवार को गुवाहाटी में स्वीकार किया कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाते हुए निकाह किया है और अपना नाम राबिया सुल्ताना रख लिया है। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि पहले पति को अभी तलाक नहीं दिया है। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के महामंत्री सांतनु नायक ने कहा कि बिना तलाक दूसरी शादी करना गैरकानूनी है। वहीं, विधायक ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मैने कोई अपराध नहीं किया। मुझे कोई डर नहीं है और मैं सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हूं।' विधायक रूमी नाथ पहली बार भाजपा के टिकट पर बोर्खोला सीट से जीतकर वर्ष 2006 में विधानसभा पहुंची थीं। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
बीते दिनों विधायक के पति दावा कर रहे थे कि उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है। बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हैं। फेसबुक के जरिए यह बात सामने आई कि नाथ के धर्म परिवर्तन कर सामाजिक कल्याण विभाग के एक मुलाजिम जाकिर हुसैन के साथ निकाह कर लिया है। हुसैन से उनकी मुलाकात भी फेसबुक के जरिए हुई थी। उनकी पहली शादी राकेश सिंह से हुई है, जिनसे उनकी एक बेटी भी है। इसी प्रकार वर्ष 2009 में हरियाणा के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने सनसनी मचा दी थी। अपने दफ्तर से गायब होने के कुछ दिन बाद उन्होंने इस बात की घोषणा की कि उन्होंने इस्लाम अपनाकर अपना नाम चांद मुहम्मद रख लिया है। इसके साथ ही अधिवक्ता अनुराधा बाली उर्फ फिजा से निकाह कर लिया है। अब दोनों अलग रह रहे हैं।