महर्षि मेंहीं के विचार और संतमत सत्संग को दुनिया भर में प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेशनल संतमत महर्षि मेंहीं सत्संग महासभा का गठन किया गया। जानकारी देते महासभा के प्रवक्ता देवेश कुमार ने बताया कि संत नगर बरारी में रविवार को छोटे लाल दास बाबा के आश्रम में गठित महासभा में स्वामी अशीषानंद अध्यक्ष, स्वामी गोपाल बाबा संरक्षक, डॉ. अजय सन्यासी कार्यकारी अध्यक्ष, जयजयराम सिंह महामंत्री, संजीव सुमन संयोजक और संजय दुबे को महामंत्री के रुप में मनोनित किए गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में सात लोगों का मनोनयन किया गया है और देवेश कुमार को महासभा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980