ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे शहर के डॉक्टर

केंद्र सरकार द्वारा जारी नए क्लीनिकल एस्टेबलाइजमेंट एक्ट और एकल परीक्षा प्रणाली के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएसन के आह्वान पर भागलपुर शहर के करीब 250 डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इससे प्राइवेट नर्सिग होम और क्लीनिक के अलावा सरकारी अस्पताल के ओपीडी में भी चिकित्सा सेवा प्रभावित होगी। शनिवार को डॉ. एसपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आइएमए की आपातकालीन बैठक को संबोधित करते भागलपुर के जिला सचिव डॉ. अजय सिंह ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये का परिचायक है नया क्लीनिकल एस्टेबलाइजमेंट एक्ट। इस कानून के सहारे सरकार अस्पतालों को कॉरपोरेट सेक्टर के हवाले करना चाह रही है, जिसका खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं सरकार एमसीआइ को भी भंग करने जा रही है। एक तरफ सीबीआइ और अन्य संस्था को स्वतंत्र बनाने की वकालत हो रही है और दूसरी तरफ डॉक्टरों को परतंत्र बनाया जा रहा है। एमसीआइ के बदले सरकार नेशनल कांउसिल ऑफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफ हेल्थ का गठन कर रही है।