गर्मी की लम्बी छुट्टी के बाद सोमवार को जिले के सरकारी और निजी सभी विद्यालय खुल जाएंगे। इसके लिए शनिवार से ही तैयारी शुरू हो गई है। गर्मी की छुट्टी की वजह से अधिकांश बच्चे बाहर चले गए थे। कोई आम खाने की लालच से नाना-नानी के घर तो कोई मुंबई, शिमला व पटना गए थे। अधिकांश बच्चे शनिवार को वापस लौट गए। विद्यालय खुलने के साथ ही होमवर्क की जांच होगी। इसलिए बच्चे अपने अभिभावकों व होम ट्यूटर की सहायता से छूटे-बढ़े सभी वर्क व प्रोजेक्ट पूरे कर रहे हैं।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980