ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज दो रूपये घट सकते हैं पेट्रोल के दाम

कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम दो रूपये कम कर सकती है। जब पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये थे, तब कु्रड के दाम 124 डॉलर प्रति बैरल था। बुधवार को यह घटकर 96.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया जो पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक गिरावट है। अगर ऎसा होता है तो यह इस महीने में दूसरी दफा होगा जब पेट्रोल की कीमतें घटायी जायेंगी। इसी महीने की तीन तारीख को पेट्रोल के दाम दो रूपये घटाये गए थे। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल के दाम घटाने के तुरंत बाद सरकार डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले हफ्ते तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 7.54 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी की थी।