ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसटीइटी परीक्षा के लिए बने भागलपुर में सेंटर

एसटीइटी की परीक्षा के लिए भागलपुर शहर में इन स्कूलों में सेंटर होगा।।
बालिका हाईस्कूल नाथनगर
सीएमएस हाईस्कूल, भागलपुर
दुर्गाचरण हाईस्कूल, भागलपुर
राजकीय बालिका हाईस्कूल, भागलपुर
इंटरस्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, भागलपुर
मिरजानहाट हाईस्कूल, भागलुपर
मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, भागलपुर
मुस्लिम हाईस्कूल, भागलपुर
नवस्थापित जिला स्कूल, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज इंटर स्कूल , भागलपुर
जिला स्कूल, भागलपुर ,
जहां परीक्षा की पहली पाली सुबह 10.30 से 12.00 तक तथा दूसरी पाली 2.30 से 4.00 बजे तक होगी। जिसमें कुल चौदह हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।