बिहार के कैमूर जिले में आज एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से 26 यात्री घायल हो गए जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सासाराम से वाराणसी जा रही एक निजी बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए जिनमें से पांच की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि घायलों में से 21 लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रुप से घायल पांचों यात्री को वाराणसी भेजा गया है। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।