ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

17 लाख छिनतई मामले में मैनेजर ही निकला मास्टर माइंड

नवगछिया के मक्का व्यवसायी के मुंशी शक्ति मंडल के पास से आंख में मिर्च पाउडर झोंककर सत्रह लाख से अधिक रुपये उड़ाने के मामले में खगड़िया के आदित्य इंटर प्राइजेज का मैनेजर विवेक ने ही मास्टर माइंड की भूमिका निभाई थी। उसी ने मुंशी शक्ति मंडल को सत्रह लाख से अधिक रुपये का भुगतान 2 जून को किया था और रुपये भुगतान से पूर्व उसने स्थानीय एक आपराधिक गिरोह को सक्रिय किया था। शुक्रवार को एसपी मिठु प्रसाद ने प्रेस सम्मेलन आयोजित कर बताया कि घटना बाद से ही नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अजय कुमार को लगाया गया था। काफी प्रयास बाद घटना में शामिल अपराधियों का खुलासा हो गया है। आदित्य इंटर प्राइजेज के मैनेजर विवेक व उक्त प्राईजेज के पूर्व कर्मी कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने पुलिस के समक्ष दिए स्वीकारोक्ति बयान में कबूल किया कि उस दिन रुपये भुगतान की जानकारी कुंदन के माध्यम से अपराधियों को दी थी और बराबर हिस्सेदारी पर घटना को अंजाम दिया गया था। इधर, गिरफ्तार विवेक ने बयान में कहा है कि उक्त प्राइजेज में वह 2004 से ही नौकरी करता था और उसे पांच हजार वेतन मिलता था। उसने इतना कहा कि लोभ हो गया था, इसलिए उसकी नियत बदल गई थी। इधर, पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों व छीने गए रुपये की बरामदगी को लेकर प्रयास में जुटी हुई है।