ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मेगा लोक अदालत में २३० मामलों का हुआ निष्पादन

नवगछिया कोर्ट परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मेगा लोक अदालत में कुल २३० मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें श्रम अधिनियम के दो, ६१ फौजदारी मामले एवं मोटेशन तथा सिविल के मामले शामिल थे। इस मेगा लोक अदालत में बैंक और बीमा क्षेत्र के कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके।
इस अदालत में विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चन्द्रमा सिंह पंचम अपर सत्र न्यायाधीश, धीरेन्द्र मिश्र विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव , अजय कुमार शुक्ला त्रीतीय अपर सत्र न्यायाधीश , डीपी केशरी चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, राधे कृष्ण अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अभिजीत कुमार एवं रजनीश रंजन प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे। जहां लोगों की सहायता के लिए अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, श्री किशोर झा, विवेका नन्द केशरी, परमानंद साह आदि मौजूद थे।