मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान का शो 'सत्यमेव जयते' देश भर में धूम मचा रहा है. आमिर की उठाई आवाज का असर भी हो रहा है. रविवार को स्टार प्लस पर आए शो 'सत्यमेव जयते' के तीसरे एपिसोड में आमिर ने दहेज का मुद्दा उठाया.आमिर ने शो में दहेज पीड़ित महिलाओं से मिलवाया. ऐसे लोगों से भी मिलवाया जिन्होंने दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दहेज पर आमिर के इस शो का असर ये था कि शो खत्म होते ही सोशल नेटवर्किग साइट्स ट्विटर पर ये टॉप थ्री टेंड्रस में शामिल था.
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980