ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ड्राइवर ह्त्या कांड में शामिल अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार - एसपी

नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने खरीक थाना अंतर्गत 14 नंबर रोड में हुई वारदात को गंभीरता से लिया है। एसपी ने अनुमान के अनुसार बताया कि हत्या लूटपाट के मकसद से नहीं की गई है। हत्या कंफ्यूजन के कारण की गई है। लोकल अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। वारदात में शामिल अपराधी पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रोड पर आते ही बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी। एसपी ने बताया कि पुलिस जिले की रात्रि गश्ती को चुस्त -दुरुस्त बना दिया गया है। उनके आने के पहले भले ही कुछ थानेदार रात में भागलपुर चले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब हर थानाध्यक्ष थाने में या फिर गश्ती में रहते हैं। वो खुद रात्रि गश्ती में निकलते हैं। रात में हर थानेदारों का लोकेशन वायरलेस पर लिया जाता है। एसपी ने बताया कि ड्राइवर ह्त्या कांड में शामिल अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होंगे।