ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यूपीए सरकार पूरा करेगी अपना कार्यकाल- संजीव

देश की यूपीए २ सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। साथ ही इसके बाद पुनः केन्द्रीय सत्ता में आयेगी। ये बातें लोकसभा क्षेत्र भागलपुर के कांग्रेस नेता (आल इंडिया कांग्रस कमिटी ) एवं अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट संजीव कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा। वे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के एक बयान के खिलाफ बोल रहे थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत पार्टी है। जिसकी भारत के अधिकतर राज्यों में सरकार है। जो सफलता पूर्वक चल रही है। जो क्षेत्र और देश के विकास कार्यों पर ध्यान देती है। जबकि भाजपा धार्मिक, कट्टरपंथी, गुटबाजी में विशवास रखती है। कर्नाटक में खरबों के घोटाले में येदुरप्पा को कुर्सी गंवानी पड़ी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन स्थानीय सांसद भी हैं। जो मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि तीन साल में ही केंद्र की सरकार गिर जायेगी। क्षेत्र में कुसहा, घोघा एवं इस्माईलपुर के लोग पानी एवं बिजली की किल्लत झेल रहे हैं। इस्माईलपुर में तीन सौ घर जल गए जिसे देखने तक सांसद नहीं गए। जहां की जनता 2014 में इन्हें सबक सिखाएगी।