ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सिर्फ पेट्रोल नहीं, डीजल व रसोई गैस भी होंगे महंगे

आम आदमी पर जल्द ही महंगाई की चाबुक पड़ने वाली है। सिर्फ कार से सफर ही नहीं, रोटी पकाना भी महंगा होने वाला है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बाद अब पेट्रोलियम मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने भी पेट्रोल के साथ ही तुरंत डीजल और रसोई गैस को महंगा करने का दबाव बढ़ा दिया है। रेड्डी ने कहा है कि रुपये की गिरावट ने तेल आयात को महंगा कर दिया है। लिहाजा पेट्रो उत्पादों के दाम फौरन बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल उन्होंने यह नहीं बताया कि मूल्यवृद्धि पर कब फैसला होगा।
मोंटेक ने एक रोज पहले ही कहा था कि तेल क्षेत्र को दिवालिया होने से बचाने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाने होंगे। सरकारी खजाने से तेल क्षेत्र को भारी-भरकम सब्सिडी देने वाला रास्ता सही नहीं है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मंगलवार को रेड्डी बोले कि अब कीमतों को बढ़ने से और नहीं रोका जा सकता है। बीते कुछ समय में स्थितियां बहुत बदल गई हैं। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में एक रुपये का बदलाव आता है, तो तेल कंपनियों को सालाना आठ हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ता है। मंगलवार को एक डॉलर की कीमत एक समय 55.45 रुपये की नई तलहटी छू गई। बीते साल यह 46 रुपये पर था। इस तरह केवल रुपये के कमजोर होने से एकसाल में यह नुकसान 72 हजार करोड़ रुपये बैठता है। इसे देखते हुए तुरंत कुछ किए जाने की जरूरत है। लेकिन यह कब होगा और कैसे होगा, इस बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।