ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ज़िंदा जलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में ज़िंदा जलाने वाले दो आरोपी नवटोलिया पसराहा के निवासी नगीना शर्मा और सिकंदर शर्मा को गिरफ्तार करने में भी नवगछिया पुलिस को सफलता मिली है। जिसे पसराहा थाना के पैकांत पंचायत के मुखिया सिकंदर शर्मा के छत पर से गिरफ्तार किया गया है।
खगडिया जिला अंतर्गत पसराहा थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी विभाष यादव को गोली मर कर कुसहा बाँध के पास मकई के खेत में ज़िंदा जला देने घटना २४ दिसंबर २०११ को भवानीपुर थाना क्षेत्र में हुयी थी। जिस मामले में मृतक के पिता सुबोध यादव द्वारा पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। जिसमें से पप्पू शर्मा और रुदल कुमार गिरफ्तार किये गए थे। शेष में से दो और की गिरफ्तारी हो गयी। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बचे एक ज्योतिष शर्मा की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।