ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुख्यात मोती यादव उर्फ़ मोतिया गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा सहायक थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मोती यादव को गिरफ्तार करने में नवगछिया पुलिस बड़ी सफलता हासिल हुयी है। जिसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। साथ ही मौके पर उसके साथी दिलीप यादव, सियाशरण यादव सहित कई लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती के नेतृत्व में बड़े ही नाटकीय ढंग से उसके घर पर से ही गिरफ्तार किया गया।
सभी को हिरासत में लेने के बाद डीएसपी ने रंगरा ओपी को सूचना दी। रंगरा ओपी प्रभारी केपी सिंह चापर पहुंचे और सभी को रंगरा ओपी लाया। एसडीपीओ ने बताया की बहुत सारा हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी बुधवार को एसपी जयंतकांत देंगे।