ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देशी पिस्तौल के साथ बीडीओ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नवगछिया जयंत कांत ने बताया की नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर रेलवे पूर्वी केबिन के पास बीती रात पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जो खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलघी गाँव के कैलाश कुंवर का बेटा अमित कुमार उर्फ़ बीडीओ है। जिसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुआ है । इस तथाकथित बीडीओ को गिरफ्तार करने में झंडापुर के थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन ने अहम् भूमिका अदा की है।
पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने यह भी बताया कि इस व्यक्ति का अपराधिक इतिहास भी रहा है। झंडापुर थाना काण्ड संख्या ३४९/११ में यह नामजद अभियुक्त है। जिसमें इसने दशहरा पूजा के मौके पर सप्तमी के दिन दयालपुर गाँव में चुनचुन झा के पुत्र नरेश झा पर गोली चला कर झाख्मी कर दिया था। इस दौरान गोली नरेश झा के बांह में लगी थी। इसके अलावा बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र को धमकी देने वाले गिरोह का भी सदस्य है। जिस पर खरीक थाना में भी कई मामले हैं। जिसमें इसे जेल भी भेजा गया था।