ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तीन फसल लुटेरों को तीन साल सश्रम कारावास की सजा

नवगछिया की एक अदालत ने शुक्रवार को फसल लूट के मामले में तीन लोगों को तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। नारायणपुर प्रखंड के आशातोल निवासी बीजो शर्मा एवं इसके दो पुत्र मुनि लाल शर्मा व् गुलशन कुमार उर्फ़ उदय शर्मा को यह सजा कहारपुर के रविन्द्र नारायण श्रीवास्तव द्वारा दायर मामले में सुनायी गयी। जिसपर मक्का की तैयार फसल को लूटने का आरोप था। घटना एक मई २००० की है।