बिहार की एक अदालत ने करीब छह वर्ष पहले चार साल के एक बच्चे के अपहरण और उसकी हत्या के एक मामले में शुक्रवार को चार लोगों को दोषी करार देते हुए उनमें से तीन को फांसी तथा एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मुजफ्फरपुर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) अरुण कुमार सिंह ने चार साल के ऋषभ राज की हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए राधेश्याम चौधरी, विनोद चौधरी और चंदन चौधरी (सभी भाई) को फांसी की सजा सुनाई। न्यायालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावे विश्वनाथ चौधरी को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये के आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है।दोषी करार दिए गए लोगों के अधिवक्ता उमाशंकर सिंह ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे।जिले के बोचहा थाना के मैदापुर गांव से 8 अगस्त 2006 को ऋषभ नाम के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। उसी दिन शाम को उसका शव पड़ोसी राधेश्याम चौधरी के घर से एक बोरे से बरामद किया गया था।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980