ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सत्यम आनंद ने राष्ट्रपति को आनन्दित किया

भागलपुर के युवा गायक सत्यम आनंद ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति को गीत गाकर आनन्दित कर दिया । नेपाली फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्यम आनंद को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला। नेपाली फाउंडेशन की सविता सिंह नेपाली ने सत्यम आनंद को नेपाली के गाए गीतों को गाने के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। सत्यम ने नेपाली के दो गीतों को गाकर बिहारी प्रतिभा की समा बांधा।