नवगछिया के २३ वार्ड वाले नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव के बाद बनने वाली नयी नगर सरकार में ग्यारह नए चहरे शामिल हो गए। जिसमें वार्ड नंबर 2 से अनीता देवी, वार्ड नंबर 3से उमेश सिंह, वार्ड नंबर 6से तारा खातून, वार्ड नंबर 8 से नूर जहां खातून, वार्ड नंबर 9 से राजो देवी, वार्ड नंबर 10 से गोमती देवी, वार्ड नंबर 14 से तारा देवी, वार्ड नंबर 15 से इन्द्रा देवी, वार्ड नंबर 19 से भानु महतो उर्फ़ अशोक महतो, वार्ड नंबर 20 से कौशल किशोर भगत, वार्ड नंबर 21 से राखी भगत ने अपनी जीत दर्ज कराकर नगर पंचायत में अपनी जगह बना ली है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980