नवगछिया स्थित बाबा का हुक्म यात्री सेवा नामक नव गठित सामाजिक संस्था ने चेन्नई प्लाइवूद मर्चेंट्स की और से सोमवार को इस्माईलपुर के अग्नि पीड़ितों की सेवा की। जिसने इस्माईलपुर जा कर ३०० परिवारों के बीच मुढी, चुडा, बिस्कुट, गंजी, गमछा, फ्राक, पैंट, साड़ी, पन्नी इत्यादि सामग्री वितरित की। जिसमें शम्भू रुंगटा, रवि चौधरी, वरुण केजरीवाल, राहुल यादुका, राकी भरतिया, प्रभात पंसारी, विकास मावंडिया इत्यादि लोगों ने राहत सामग्री वितरण में महत्वपूर्ण सहयोग किया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980