ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

बिहार में सोमवार को भी मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. राज्य में भयंकर तपिश का दौर बदस्तूर जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में किसी विशेष बदलाव की सम्भावना नहीं है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को सुबह पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 27.8-27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूर्णिया का सुबह का तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था.
केंद्र के मुताबिक रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केंद्र के निदेशक एके सेन ने सोमवार को बताया कि अगले दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव की सम्भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि रात में तापमान की कमी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी परंतु दिन के तापमान में कोई कमी आने की सम्भावना नहीं है.