भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की प्रवेश परीक्षा में नवगछिया के लाल ने मचा दिया धमाल । जिसने भारत भर में सामान्य में तीसरा , ओबीसी में दूसरा एवं बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है।
नवगछिया का इस लाल का नाम है राहुल कुमार। जो शहर से सटे नया टोला के वार्ड नंबर २३ में रहने वाले अरविन्द कुमार चौरसिया का पुत्र है। जिसने नवगछिया का मान पुरे हिन्दुस्तान में बढ़ा दिया है। वैसे राहुल के पिता पेशे से दवा के व्यवसायी हैं। एक चाचा विजय चौरसिया बीमा सलाहकार हैं। दुसरे चाचा हार्डवेयर के व्यवसायी हैं। राहुल के इस परचम लहराने की खबर से राहुल के घर सहित पुरे नवगछिया में ख़ुशी छायी है।