ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ह्त्या के मामले में दो दोषी करार , अगली कारवाई २४ को

नवगछिया की एक अदालत ने ह्त्या के एक मामले में दो लोगों को दोषी करार दिया है। जिसपर अदालत की अगली कारवाई 24 मई को होगी। इसी दिन इन दोनों के खिलाफ सजा मुक़र्रर की जायेगी।
जानकारी के अनुसार नवगछिया स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत ने सोमवार को एक ह्त्या के मामले में खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडी गाँव के योगी यादव एवं राजेश यादव को दोषों पाया है। जिनके ऊपर बगडी गाँव के ही उमेश यादव की ह्त्या का आरोप लगाया गया था। इस मामले में अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा 24 मई को सजा सुनाई जायेगी। इस मामले में अधिवक्ता शम्भुनाथ सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी।