नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में मतदान को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यह बात पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने कही है । नवगछिया के 28 मतदान केन्द्रों में से 7 मतदान केन्द्र को संवेदनशील 21 को अतिसंवेदनशील बनाया गया। अतिसंवेदनशील बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा मजबूत रहेगी। नगर पंचायत चुनाव को दो जोनल तथा तीन सेक्टर में बांटा गया है। इवीएम लेकर जाने व वापस पहुंचाने के लिये सात गश्ती पार्टी बनाई गई है। इंटर स्तरीय हाई स्कूल नवगछिया को कलस्टर प्वांइट बनाया गया है। मतदान के लिये 28 पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। एक मतदान केन्द्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रखंड मुख्यालय के पास प्राथमिक विद्यालय को वज्रगृह बनाया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि इवीएम मशीन खराब होने की सूचना शीघ्र ही देने को कहा गया है। खराब मशीनों को 10 से 15 मिनट में बदल दिया जायेगा।