नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड में हर साल गंगा के कटाव से तबाह हो रहे राघोपुर पंचायत के लोगों का आक्रोश बुधवार को उस समय भड़क उठा जब कटाव निरोधी कार्य करा रहे कंपनी के पेटी कंट्रेक्टर पिंकू मंडल ने लेबर से मिलकर जियो बैग के बोरा में बालू के साथ जियो बैग के खाली बोरा ही बैग में भरकर गंगा की नीचले स्पर में दिये जानकारी मिली। काम में अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के मुंशी अखिलेश कुंवर को हाथ बांध कर बंधक बनाकर जोरदार पिटाई कर दी और काम पूरी तरह से बंद करा दिया।
जिला पार्षद विजय मंडल, वार्ड सदस्य राजेश कुमार, अनुपलाल मंडल, बिंदेश्र्वरी मंडल, भीम मंडल समेत कई लोगों के अनुसार उक्त स्थल पर दो सौ मीटर तक जियो बैग टैक्नोलॉजी से दो करोड़ की लागत से कटाव निरोधी कार्य किया जाना है। जियो बैग में सिर्फ बालु भरा जाना चाहिए जबकि बालू की जगह पर खाली जियो बैग का बोरा भरा जा रहा है। लेवर अपनी गिनती पुराने के लिए ठेकेदार के आंखों में धूल झोंक कर मजदूरी ले रहे है। वहीं ग्रामीणों ने संवेदक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पंचायत में महासभा का आयोजन कर निगरानी कमेटी बनाकर उनके देख रेख में कार्य कराने की बात कही है।