भागलपुर जिले में ३१ मई से २ जून तक होने वाली मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के तहत ने सभी संभावित स्थलों और मार्गों की समीक्षा डीआईजी अमित जैन ने स्वयं शुक्रवार को की। इस दौरान उनहोंने नवगछिया आकर पुलिस जिला कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां सभी शाखा के कामों को दुरुस्त करने के साथ साथ कई आवश्यक निर्देश भी जारी किये। इसके अलावा गोपालपुर में चल रहे कटाव निरोधी कार्य स्थल, धरहरा गाँव कोसी नदी पर बन रहे पक्का पुल स्थल पर भी जा कर रास्ते और क्षेत्र का जायजा लिया। मौके पर ही सुरक्षा व्यवस्था लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी पुलिस अधीक्षक नवगछिया जयंत कान्त को जारी किया। जिसके तुरंत बाद ही जगह जगह लगाए जाने वाले सुरक्षा बल का एक आकलन तैयार किया गया। जिसे पुलिस मुख्यालय भेज कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की गयी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980