ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक में आग लगने से 53 बाइकें जलकर खाक

झारखंड के बोकारो जिले में आज सुबह मोटर साइकिलों से भरे ट्रक में आग लगने से 53 मोटर साइकिलें जलकर राख हो गईं।
पुलिस के मुताबिक जरीडीह थाना क्षेत्र में जैना मोड़ के पास इस ट्रक के 11 हजार वोल्ट की बिजली तार के संपर्क में आ जाने के कारण आग लग गई। ट्रक चालक ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।
सूत्रों ने बताया कि अग्निशमन दस्ते के घटना स्थल पर पहुंचने तक ट्रक और उसमें रखी सभी मोटर साइकिलें जल कर राख हो गईं। देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी की मोटरसाइकिलों से भरा यह ट्रक महाराष्ट्र के पुणे से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की तरफ जा रहा था।