ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई...

नवगछिया। जी हां, यह कहावत सकीना के साथ पूरी तरह चरितार्थ हुई है। दो ट्रकों की टक्कर में गिट्टी से लदी ट्रक घर पर गिरने से दब कर जहां उसके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में सकीना बाल-बाल बच गई।
दिलचस्प बात है कि इतनी बड़ी घटना में उसे खरोंच तक नहीं आयी। इस बावत सकीना बताती है अल्लाह का करम है कि वह बच गई लेकिन साथ में अफसोस भी कि उसकी अम्मी, भाई और जुड़वा बहन मारी गईं। सकीना यह हादसा को देखकर बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं और घटना को याद करके फूट-फूट कर रो पड़ती है और कहती है कि ‘अब किसके साथ वह खेलेगी। अम्मी के नहीं रहने पर कौन उसे खाना देगा’। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य उसे हिम्मत दे रहे हैं।