नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय के पास शनिवार देर रात शाट सर्किट के कारण फिर आग लगी। इस बार यह आग एक फोटो स्टेट के दुकान में लगी। जहां आस-पास के लोगों द्वारा आग फैलने पर काबू पाया गया। प्रखंड मुख्यायल के सामने हाट में मंतलाल मिस्त्री के फोटो स्टेट के दुकान में आग लगी। अचानक आग लगने से दुकान में रखा फोटो स्टेट मशीन लैपटॉप कम्प्यूटर, दुकान का सारा समान नगदी सहित जल गया। पंचायत के मुखिया मनोहर मंडल ने बताया कि आग तेज थी, लेकिन ग्रामीणों की मदद उस पर काबू पाया गया। आग की लपटें देखकर पहले तो आसपास के लोग अपना घर खाली करने लगे थे। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व इसी जगह से कुछ दूरी पर आग लगने से तीन वार्ड क्रमश: तीन, चार और पांच के तीन सौ घर जलकर बर्बाद हो गया था। जिससे दो बच्चे सहित एक वृद्ध की मौत आग में झुलझने से हो गयी थी। सीओ देवेन्द्र कुमार झा ने बताया कि आग से हुई नुकसान का आकलन किया जा रहा है।